प्रस्तावना :

जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां लगभग 543 सांसद अपने लगातार निरंतर प्रयासों से भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयत्नशील है । भारतीय राजनीति के यह 543 सांसद स्तंभ हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला भारत विविधताओं से परिपूर्ण है। हर 5 वर्ष में यहां के नागरिक वोटिंग प्रक्रिया के जरिए अपना नेता चुनते हैं, अपना सांसद चुनते हैं, अपना विधायक चुनते हैं और यही सांसद मिलकर देश के प्रधानमंत्री की नियुक्ति करते हैं। देश का प्रधानमंत्री भारत की दशा और दिशा तय करता है।

वर्तमान भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, आज का भारत नया भारत है। हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं , भारत सरकार निरंतर डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। आज डिजिटल इंडिया भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है।

आज यदि हमें किसी व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी जुटानी है तो कुछ ही मिनटों की रिसर्च के बाद हम उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा सकते हैं। कुछ भी आगे बात करने से पहले हम व्यक्ति को गूगल पर जाकर सर्च करते हैं , गूगल सर्च इंजन हमारे हर सवाल का जवाब हमको प्रदान करता है। बिना डिजिटल के हम एक छोटे क्षेत्र में ही सीमित हो जाते हैं लेकिन अगर हमने डिजिटल माध्यमों को अच्छे से सदुपयोग किया तो हम न सिर्फ अपनी पहचान भारतीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ले जा सकते हैं |

हर राजनेता डिजिटल और जमीनी स्तर पर सशक्त हो सके , हर वोटर तक अपनी योजनाओं को ले जा सके इसी उद्देश्य के साथ डिजिटल नेताजी का गठन किया गया है

डिजिटल नेता जी के बारे में :

डिजिटल नेताजी का शुभारंभ 15 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश से किया गया । धीरे धीरे विगत 2 वर्षों में ही टीम के कठिन परिश्रम, बेहतर चुनाव प्रबंधन, सकारात्मक परिणामों की वजह से ही आज भारत के 8 राज्यों में सक्रिय हो चुका है । डिजिटल नेताजी आज भारत की राजधानी दिल्ली से अपनी पूरी टीम के साथ भारत के अलग-अलग राज्यों में होने वाले लोकसभा, विधानसभा एवं स्थानीय चुनावों का प्रबंधन करता है । डिजिटल नेताजी का उद्देश्य सिर्फ चुनाव का प्रबंधन करना ही नहीं है बल्कि चुनाव में प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मत दिलवाना है , उसकी योजनाओं को हर मतदाता तक ले जाना है। डिजिटल नेता जी टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करती है ।

डिजिटल नेता जी के संस्थापक अंशुमान सिंह (www.anshumaansingh.com) विगत 4 वर्षों में अलग-अलग पार्टी के लगभग 500+ राजनेताओं के साथ मिलकर संवाद कर चुके हैं , अब तक लगभग 50 चुनावों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है ।

चुनावी दिनों में टीम डिजिटल नेताजी दिन-रात अथक प्रयास कर के 24 घंटे सातों दिन हर मतदाता तक पहुंचती है। एक सर्वे करके चुनाव से पहले ही सर्वे रिपोर्ट प्रत्याशी को बना कर दे देती है, जिसके जरिए प्रत्याशी समझ पाते हैं कि उन्हें आगामी चुनाव में कौन सी रणनीति अपनानी है । चुनावी माहौल को प्रत्याशी के पक्ष में करने के लिए प्रयास करती है। डिजिटल नेता जी न सिर्फ राजनीतिक चुनावों में अहम भूमिका निभा रही है बल्कि बार एसोसिएशन में होने वाले चुनावों में भी एक जिम्मेदार कंपनी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है ।

राजनीति में जब  प्रत्याशी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है प्रत्याशी की पार्टी प्रत्याशी के प्रति विश्वास दिखाकर प्रत्याशी को टिकट प्रदान करती हैं तो पार्टी की तमाम सारी आशाएं प्रत्याशी के  जुड़ जाती हैं । प्रत्याशी चुनाव में विजयी प्रत्याशी के तौर पर आगे निकल कर आए इसलिए मतदाता भी प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं लेकिन अगर उस चुनाव में प्रत्याशी सकारात्मक परिणाम नहीं ला पाते हैं तो कहीं ना कहीं पार्टी और मतदाता दोनों प्रत्याशी से असंतुष्ट हो जाते हैं और यह व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रत्याशी के लिए और प्रत्याशी के छवि के लिए निराशाजनक होता है ।

डिजिटल नेता जी के साथ कैसे जुड़े :

आज भारत में 29 राज्य हैं और हर राज्य का एक अपना राजनीतिक एजेंडा, हर जगह अलग-अलग सरकारें हैं और अलग-अलग राजनेता। हर राजनेता चाहता है कि उसकी छवि उसके मतदाताओं के बीच में अच्छी बनी रहे, उसकी योजनाएं हर घर तक पहुंचती रहे और आने वाले चुनावों में भी उसको जनता विजय श्री का आशीर्वाद मिलता रहे, इसलिए राजनेता अपने लिए एक अच्छी टीम चाहता है । ऐसे में डिजिटल नेता जी उसके हर सवाल का जवाब हो सकता है ।

हम देश की राजधानी दिल्ली से सक्रिय हैं और हम चाहते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी अपनी फ्रेंचाइजी के जरिए हजारों युवाओं को अपने साथ जोड़ कर उनको रोजगार का अवसर प्रदान कर सकें , उनको आर्थिक सशक्त बना सकें । हम फिर एक बात आपको याद दिलाना चाहेंगे डिजिटल नेताजी के पास वह सारी सर्विसेस हैं, वह सारी सेवाएं हैं जो एक राजनेता को अपने पूरे कार्यकाल के दौरान जरूरत होती है।  लगभग 100 से ज्यादा सेवाएं एक ही प्लेटफार्म में हम प्रदान करने की कोशिश कर रहे ।

आप हमारे साथ जुड़कर कितना व कैसे कमा सकते हैं :

जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर उनको रोजगार प्रदान करना है ,  यदि आप एक फ्रेंचाइजी डाल रहे हैं और अपने ऑफिस में मार्केटिंग के लिए 2 नियुक्तियां कर रहे हैं तो कम से कम एक महीने का ₹50,000 कमा सकते हैं । जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, नियुक्तियां बढ़ेगी हर नियुक्ति पर लगभग आप ₹15000 तक महीने का अतिरिक्त कमा सकेंगे । चुनावी दिनों में आप की यही कमाई कम से कम 5 लाख रुपया प्रति माह तक होगी ।

 

 

 

आने वाले समय में हर राजनेता के लिए एक विकल्प बन सकेगा डिजिटल नेताजी , आपका भविष्य भी सुनिश्चित कर सकेगा डिजिटल नेताजी :

  1. भारत में निरंतर मोबाइल फोन उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं हर व्यक्ति के पास अब लगभग 2 मोबाइल फोन होते हैं ।
  2. 5 जी सेवा आने के बाद मोबाइल की इंटरनेट स्पीड भी बहुत ही बेहतर हो गई है , सूचनाओं का आदान प्रदान तेजी से हो रहा है ।
  3. राजनीतिक पार्टियां भी अब डिजिटल प्रचार प्रसार कराने में पीछे नहीं रह रही हैं क्योंकि उनको मालूम है कि डिजिटल प्रचार-प्रसार ही चुनाव परिणामों को बदलने में एक अहम भूमिका निभा सकता है ।
  4. चुनाव के कुछ दिन पहले ही आचार संहिता लग जाती जिसमें प्रत्याशी ना तो कोई नुक्कड़ सभाएं कर पाते हैं ना ही बैनर पोस्टर लगा पाते हैं , उस समय राजनेताओं के पास डिजिटल नेताजी ही विकल्प बन पाएगा ।
  5. विगत कुछ वर्षों में हमारे द्वारा किए गए चुनाव प्रबंधन का रिजल्ट बड़ा ही सकारात्मक प्राप्त हुआ (80%) जो आने वाले दिनों के लिए बड़े संकेत दे रहा है ।
  6. डिजिटल नेता जी प्रत्याशी द्वारा खर्च किए गए एक एक रुपए का उसको हिसाब देता है , हर खर्च बहुत ही सुनिश्चित ढंग से किया जाता है ।

 (कम खर्च बेहतर परिणाम)

  1. डिजिटल नेताजी 24 घंटे सातों दिन बिना किसी छुट्टी के कार्य करने के लिए सक्रिय है , अनुभवी कर्मचारियों की वजह से डिजिटल नेताजी के द्वारा किए जा रहे कार्य मतदाताओं की भी पहली पसंद बन रहे हैं ।
  2. डिजिटल नेताजी के क्रिएटिव पोस्टर, क्रिएटिव वीडियो प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभा रहे हैं ।

 

 

फ्रेंचाइजी लेने के लिए नियम व शर्ते :

  1. आपके पास आपका व्यक्तिगत कार्यालय होना चाहिए।
  2. आपके पास स्थानीय राजनेताओं जानकारी होनी चाहिए।
  3. जरूरत पड़ने पर आप 24 घंटे सातों दिन हमारे साथ मिलकर चुनाव परिणामों को सकारात्मक बनाने में आपका योगदान चाहिए।
  4. डिजिटल नेताजी टीम के दिशा निर्देश अनुसार ही आपके कार्यालय को सुव्यवस्थित करना होगा । उचित फर्नीचर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पानी/बाथरूम और सीसीटीवी की व्यवस्था करना अनिवार्य है। आपको अपने कार्यालय में उसकी दीवारों पर कंपनी की सेवाओं के पोस्टर लगाने होंगे। जिस कार्यालय में डिजिटल नेताजी का ऑफिस होगा वहां पर सिर्फ और सिर्फ डिजिटल नेताजी के ही कार्य किए जाएंगे ।
  5. डिजिटल नेताजी ऑफिस का कार्यालय समय सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक होगा बतौर फ्रेंचाइजी पार्टनर यह आपकी जिम्मेदारी होगी की इस अवधि में वहां पर बिजली की कटौती ना हो कोशिश करें की इनवर्टर लगा हो , गर्मी के दिनों में ठंडा पानी, पंखा और यदि हो सके तो एसी का इंतजाम भी आपको करना होगा ।
  6. डिजिटल नेताजी ऑफिस में बाहर के लोगों का प्रवेश/धूम्रपान/मदिरा/अमर्यादित/असामाजिक कृत पूर्णतः वर्जित रहेगा ।
  7. हर 7 दिन में आपको कार्य रिपोर्ट हेड ऑफिस में जमा करनी होगी या आप रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से भी हम तक भेज सकते हैं । आपकी हर समस्या के समाधान के लिए हम 24 घंटे सातों दिन आपके साथ खड़े हैं ।
  8. ऑनलाइन प्रचार प्रसार के लिए आपको उस क्षेत्र में डिजिटल तरीके से एडवर्टाइजमेंट चलाना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोकल के लोगों के बीच में आप अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी पहुंचा पाए ।
  9. ऑफिस मेंटेनेंस, प्रचार प्रसार यह दोनों काम फ्रेंचाइजी के शुभारंभ के 1 महीने पहले से शुरू हो जाने चाहिए, फ्रेंचाइजी के शुभारंभ की तिथि हमारे द्वारा घोषित की जाएगी ।
  10. फ्रेंचाइजी के शुभारंभ से पहले आपको 1 लाख रुपया सिक्योरिटी मनी के तौर पर कंपनी के खाते में जमा कराने होंगे, सारा लेखा-जोखा स्टांप पेपर पर होगा । 1 साल के बाद यदि आप किसी कारणवश फ्रेंचाइजी बंद करना चाह रहे हैं तब यह सिक्योरिटी मनी आपको ब्याज सहित कंपनी वापस करेगी । लेकिन इसके लिए आपको 1 महीने में पहले से ही अवगत कराना होगा ।
  11. यदि आप बीच में फ्रेंचाइजी बंद करना चाहते हैं तो कोई भी सिक्योरिटी मनी वापस नहीं किया जाएगा इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
  12. यदि कभी वैश्विक महामारी आ जाती है उस स्थिति में कभी भी आप अपना सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते हैं ।
  13. प्रत्येक वर्ष आपको फ्रेंचाइजी करार का नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है, यदि आप यह नवीनीकरण नहीं करवाएंगे तो आपकी फ्रेंचाइजी अवैध घोषित हो जाएगी।
  14. फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए आपको दो कुशल लोगों को रोजगार देकर अपने साथ रखना होगा, यह दोनों लोग हमारी सेवाओं की मार्केटिंग करेंगे, लोगों से मिलेंगे, उनको जानकारी देंगे, उनको अपने पैकेज संबंधित विस्तृत विवरण प्रदान करेंगे ।
  15. हर एक भुगतान होने के बाद 10% कमीशन कर्मचारियों को दिया जाएगा और 15% कमीशन फ्रेंचाइजी पार्टनर का रहेगा ।
  16. जिन लोगों की नियुक्ति आपने की है वह कम से कम ₹1,00,000 का काम मार्केट से लेकर ही आएं अन्यथा अगले महीने से उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी ।
  17. जिनकी नियुक्त की गई है उनको एक दिन दिल्ली आना होगा, दिल्ली आने जाने का और रुकने का खर्च डिजिटल नेताजी ही वहन करेगा ।
  18. फ्रेंचाइजी का काम सिर्फ मार्केट से काम उठाना होगा उस काम को सफलतापूर्वक कम से कम समय में कस्टमर तक कैसे भेजना है इसकी जिम्मेदारी टीम डिजिटल नेताजी की होगी ।
  19. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने की स्थिति में या किसी भी नियम व शर्तो पालन न किए जाने की स्थिति में हमारा करार तुरंत ही अवैध हो जाएगा और आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
  20. जैसे ही आप हमारे फ्रेंचाइजी पार्टनर बनते हैं आप के बारे में संपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी ।
  21. फ्रेंचाइजी के प्रचार प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़े इसलिए समय-समय पर हम आपको क्रिएटिव डिजाइन भेजते रहेंगे। उसको आपको अपने सर्कल में भेजना, लोगों को अवगत कराना आपकी जिम्मेदारी होगी।
  22. शुरुआत में डिजिटल नेताजी की फ्रेंचाइजी की प्रचार प्रसार के लिए लगभग 20000 पैम्पलेट आपको अपने क्षेत्र में बाँटने होंगे , दो बड़े चौराहे पर आपको तो बड़े होल्डिंग भी लगवाने होंगे ।
  23. कार्यालय प्रबंधन के खर्चों का भुगतान फैंटाइजी पार्टनर को ही करना होगा ।
  24. फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए किसी भी प्रकार के अन्य फैसलों को लेने से पहले डिजिटल नेताजी टीम को अवगत कराना अनिवार्य है ।
  25. एक पार्टनर के तौर आपसी सामंजस्य बना कर रखना , व्यवसायिक भाषा का उपयोग करना , व्यवहार को अच्छा रखना और कंपनी को नए स्तर पर ले जाने के लिए समय-समय पर अपने सुझाव देना यह आपकी जिम्मेदारी होगी ।

फ्रेंचाइजी लेने के लिए खर्च :

  1. फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के लिए 1 लाख रुपया सिक्योरिटी मनी देय होगा ।
  2. ऑफलाइन प्रचार प्रसार में लगभग ₹25,000 आपको खर्च करना होगा ।
  3. ऑनलाइन प्रचार प्रसार में लगभग ₹25,000 आपको खर्च करना होगा ।
  4. कार्यालय प्रबंधन के लिए लगभग ₹50,000 आपको खर्च करना होगा ।